शिवम गर्ग –
घिरोर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा एनआरएलएम के 100 दिवस के एक्शन प्लान के अंतर्गत लखपति दीदियो का सम्मान समारोह एवं समूहों को आरएफ/सीआईएफ एवं सीसीएल वितरण कार्यक्रम रविवार को प्रातः 9:30 बजे से ब्लॉक कार्यालय घिरोर में आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख सत्यपाल सिंह यादव , खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, (आईएसबी) ब्लॉक, मिशन प्रबंधक, लवदीप सिंह धर्मवीर सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर शिवशरण इत्यादि ब्लॉक के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी लखपति दीदियों को सम्मान पत्र वितरित किए गए। लखपति दीदी और सभी समूह सखिया,बैंक सखी, एफएलसीआरपी, केयर टेकर, आजीविका सखी, एवं सभी सीएफ के पदाधिकारी उपस्थित रहें।