एक ही फंदे पर लटके मिले प्रेमी युगल के शव

शिवम गर्ग,

मृतक लड़की के परिजनों का लड़के के परिजनों पर हत्या का आरोप

घिरोर,

बुधवार को घिरोर क्षेत्र के ग्राम गड़ारा में बीस वर्षीय लड़की बनारसी पुत्री सर्वेश कुमार उर्फ महात्मा व विकेश पुत्र हकीम सिंह उम्र 20 का शव लड़के के घर के जाल पर फांसी लटका मिला जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
लड़की का शव लड़के के घर पर मिलने से मृतका लड़की के परिजनों ने मृतक लड़के के परिजनों पर हत्या करके लटकाने का आरोप लगाया है।

About Author

See also  शादी के बाद भी होटल में पति से छिपकर बनाती थी आशिक से संबंध वहीँ हुई हत्या

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.