मैनपुरी। बाबा अमरनाथ बर्फानी की कृपा से सबकुछ हो जाता है। यह बात श्री अमरनाथ सेवा मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सिंगला ने कही। वे बुधवार को मैनपुरी के जिलाध्यक्ष दिगेंद्र मिश्रा मीतू के आवास पर प्रसाद वितरण करने के लिए पहुंचे थे।
श्री सिंगला ने कहा कि बाबा बर्फानी के लाखों भक्त हर साल पवित्र गुफा पर दर्शन करते हैं। विपरीत परिस्थितियों और खराब मौसम के बाद भी भक्त बाबा के दर्शन करने पहुंचते हैं। यह बाबा की कृपा ही है कि वे भक्तों को सुरक्षित रूप से दर्शन करवाते हैं।
श्री सिंगला ने कहा कि श्री अमरनाथ सेवा मण्डल पिछले 28 वर्षों से लगातार पवित्र गुफा पर देशी घी के भण्डारे का आयोजन करता है। यात्रा सम्पूर्ण होने के बाद समस्त भारत वर्ष की सभी शाखाओं में प्रसाद पहुंचाया जाता है।
इस दौरान श्री सिंगला ने जिलाध्यक्ष दिगेंद्र मिश्रा मीतू को मैनपुरी के सभी दानदाताओं के लिए प्रसाद दिया। जिलाध्यक्ष के आवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के पहुंचने पर जिलाध्यक्ष दिगेंद्र मिश्रा मीतू, प्रबंधक देवेंद्र मिश्रा व श्याम कुमार दुबे ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को पीताम्बर पहनाकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।