शिवम गर्ग
घिरोर / मैनपुरी
गुरुवार को विकास खंड की ग्राम पंचायत ताहरपुर के मजरा नगला पूसे में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख सत्यपाल सिंह यादव व विशिष्ट अतिथि तहसीलदार कमल कुमार सिंह ने नगर पंचायत घिरोर में कर्मचारी रहे देवीलाल की पांचवी पुण्यतिथि पर मूर्ति का अनावरण किया।इस दौरान गाँव में भंडारे का आयोजन भी किया गया।जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोगों सहित ग्रामवासियों को आमंत्रित किया।मूर्ति अनावरण के दौरान विधिविधान से पूजा एवं हबन कराया गया।कार्यक्रम संयोजक दुर्गेश प्रजापति के द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का माला पहनाकर व पटुका ओढ़कर सम्मान किया तथा प्रतीक चिन्ह भी भेंट किए।
मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख ने इस मौकेपर कहा कि लोग हमारे बीच से चले जाते है और हमारे बीच यादें रह जाती है।देवीलाल की बेटी-दमाद ने मूर्ति स्थापित कर उन्हें हमेशा के लिए अमर कर दिया।जब भी लोग मूर्ति को देखेंगे तो उन्हें याद करेंगे और सम्मान देंगे। वही मूर्ति अनावरण के मौके पर अपने स्वर्गीय पति की मूर्ति देखकर उनकी पत्नी शकुंतला देवी भावुक होती नजर आईं।
इस मौके पर सूरज प्रजापति , रामजी , प्रमोद प्रजापति , अजय कुमार , अनिल कुमार , ब्रजेश प्रजापति , वीरेंद्र प्रजापति , शकुंतला देवी , रूबी , पंपी आदि मौजूद रहे।