शिवम गर्ग,
घिरोर,
पर्यूषण पर्व के समापन के पश्चात हर वर्ष की भांति आज सोमवार को घिरोर कस्बे के जैन समाज के द्वारा भगवान आदिनाथ और पारसनाथ की रथ यात्रा निकाली गई । यह रथ यात्रा जैन गली स्थित बड़े मंदिर से आरंभ होकर जैन मेला ग्राउंड स्थित मुनिसुब्रतनाथ मंदिर पर संपन्न हुई रथ यात्रा में जैन समाज के युवा एवं युवतियां भजनों पर थिरकते नजर आए। जैन समाज के लोगों द्वारा जगह-जगह भगवान की आरती उतारी गई। जैन समाज के अध्यक्ष और चेयरमैन यतेंद्र जैन ने बताया कि पर्युषण पर्व संयम का पर्व है दस दिनों तक जैन समाज के लोग पूजा – पाठ आदि करके जैन पद्धति के अनुसार पर्व मनाते हैं। उसके बाद यह रथ यात्रा जो बहुत पुरानी चली आ रही है इसे निकालते हैं । पूरे समाज के लोग क्षमावाणी पर्व मनाते हुए एक – दूसरे से क्षमा मांगकर गिले – शिकवे दूर करते हैं।
इस मौके पर जैन समाज के अध्यक्ष व चेयरमैन यतींद्र जैन,नागेंद्र जैन,भुवनेद्र जैन,राकेश जैन,श्रेयांश जैन,सोनू जैन,विकास जैन,मोनू जैन,अभिषेक जैन,विप्लव जैन,प्रियंक जैन,दीपक जैन,संजीव जैन,सुरेंद्र जैन,रजत जैन,नरेश चंद्र जैन आदि जैन समाज के लोग मौजूद रहे।