शिवम गर्ग,
घिरोर-
विद्यालय में विकास कार्य के लिए विद्यालय में आई विकास कार्य के लिए कंपोजिट ग्राट वह खाद्यान्न में गेंहू चावल आदि के साथ विद्यालय में जलभराव व परिसर में गंदगी के साथ गांव में प्रकाश व्यवस्था के लिऐ लगाई गई लाइट व नाला निर्माण आदि कार्यों को लेकर एसडीएम की अनुपस्थित में तहसील दार को ज्ञापन सौंपा है।
विकासखंड घिरोर के ग्राम पंचायत कोसमा हिनूद के ग्रामीणों ने बुधवार को तहसील में पहुंच कर एसडीएम की अनुपस्थित में तहसीलदार गौरव कुमार को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने ज्ञापन देते हुए बताया कि कंपोजिट विद्यालय कोसमा हिनूद में विकास कार्य के लिए आई कंपोजिट ग्रांट के साथ खाद्यान्न गेहूं चावल में गड़बड़ी की आशंका होने के चलते जांच कराए जाने के साथ ही विद्यालय में साफ सफाई न होने के कारण गंदगी पड़ी रहती है और परिसर में जल भराव की स्थिति के साथ बाउंड्रीवाल न होने के कारण अवस्थाओं को देखते हुए ग्रामीणों ने जांच कराए जाने के लिए ज्ञापन दिया है । साथ ही ग्राम पंचायत कोसमा हिनूद में प्रकाश के लिए लगाई गई स्ट्रीट लाइट अधिकांश खराब पड़ी है। साथ ही कम मात्रा में होने के कारण प्रकाश की अवस्था है साथ ही नाला निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। उसके निर्माण कराने, एवं गांव में बदहाल गलियां साफ सफाई न होने के कारण पड़ी हुई है। जिसके चलते संक्रमण रोग फैलने की आशंका बनी हुई है। साथ ही स्कूल के पास बन रहे कचरा पात्र को भी विरोध के बाद नही हटाया गया। इस अवसर पर वैभव परमार ,अतुल राठौर ,अवनीश शाक्य , सोनवीर यादव ,शिवेन्द्र शाक्य , सुखवीर शाक्य इत्यादि ग्रामीण जन मौजूद रहे ।
फोटो – ग्राम पंचायत कोसमा हिनूद के ग्रामीण द्वारा तहसील दार को ज्ञापन देते हुए।