अग्रभारत,
आगरा। श्रीमती विमला देवी इंटर कॉलेज कुबेरपुर आगरा में सोमवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत बच्चों के मध्य जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया। मद्य निषेध अधिकारी उपदेश कुमार द्वारा बच्चों को नशा न करने की एक नशा मुक्ति शपथ का आयोजन किया गया और एक रैली का आयोजन किया गया।श्री विमल कुमार द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार स्कूलों में बच्चों के बीच जागरूकता अभियान लगातार किया जा रहे हैं, क्योंकि बच्चे भविष्य हैं और बच्चों में असीम ऊर्जा होती है इसलिए बच्चों आप अपने ऊर्जा का सही इस्तेमाल पढ़ने लिखने में लगाए, न कि नशा में किया जाए।
उन्होंने बताया गया कि नशे के शुरुआत बच्चे उत्सुकता वश या पश्चिमी सभ्यता, गलत संगत की वजह से या जियो या इस जो उम्र में बच्चे हैं, उन्हें अच्छे या बुरे का ज्ञान न होने की वजह से नशे के जाल में बहुत आसानी से आते हैं।उन्होंने बताया शराब कितनी थोड़ी मात्रा में क्यों न कम ली जाए वह मानसिक शक्तियों को खराब कर देती है, क्योंकि यह दिमाग के नर्वस सिस्टम को शून्य कर देती है, जिससे बुद्धि की भले बुरे की बोध करने की क्षमता तथा सहनशक्ति खत्म हो जाती है। और इससे बीच भाषण किया गया जिसमें निबंध प्रतियोगिता शिवानी बघेल प्रथम, अमन द्वितीय, ध्रुव सिकरवार थर्ड ,प्रतिभा दीक्षित फोर्थ और भाषण प्रतियोगिता में भूमिका प्रथम, द्वितीय मोहिनी, तृतीय शालू, चतुर्थ वंदना है । पोस्टर प्रतियोगिता में मोहिनी प्रथम वैशाली,सेकंड संदीप, थर्ड सोनिया। स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्ण पाल सिंह द्वारा पुरुस्कार वितरित किए गए।