शिवम गर्ग
घिरोर / मैनपुरी -आपको बताते चलें पूरा मामला घिरोर क्षेत्र के ग्राम बादशाहपुर के किसान इंटर कॉलेज का है जहां पर बुधवार को चल रहे दूसरी पाली के पेपर में जांच के दौरान एक मुन्ना भाई पकड़ा गया। शिवम कुमार नगला धीप के स्थान पर शनि निवासी नगला कासगंज पेपर दे रहा था। मौके पर उप जिलाधिकारी शिवनारायण शर्मा और तहसीलदार कमल कुमार सिंह भी पहुंचे थे । कार्रवाई करने के बाद उक्त मुन्ना भाई उर्फ सनी को पुलिस के सुपुर्द किया गया। आज बृहस्पतिवार को पुलिस ने संबंधित धाराओं में चालान करते हुए युवक को जेल भेजा।