चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्ष भिडे, चले लाठी-डन्डे हुआ पथराव, दो घायल

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

फतेहपुर सीकरी। चार मई को हुए निकाय चुनावों के बाद मौहल्ला गौरापाडा में सभासद पद के उम्मीदवार व समर्थक के बीच हुए वाद-विवाद के बाद जमकर मारपीट हुयी। इसके बाद दोनो पक्षो में लाठी-डन्डे चले व पथराव भी हुआ जिसमें दो लोग घायल हुए हैं।
बतादें कस्बा के मौहल्ला गौरापाडा वार्ड से इदरीश अहमद व शकील सभासद पद के लिए चुनाव लडे हैं। शुक्रवार देर सांय इदरीश अहमद व शकील के समर्थक बनारस बाबू में वाद-विवाद हो गया। जिसके बाद दोनो पक्षो में मारपीट के बाद लाठी डन्डे चले और पथराव भी किया गया। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गयी और दोनो घायलो को उपचार के लिऐ सीएचसी लाया गया जंहा उनका उपचार किया गया।
फिल्हाल दोनो पक्षो की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गयी हैं। प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार के अनुसार मामले की जांच कर झगडे में शामिल लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

See also  ग्राम प्रधान के हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने पर बढ़ रहा गुस्सा, प्रधान संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

See also  गरीबों की खिदमत करने से खुश होता है खुदा : सूफी अंसारी मियां
TAGGED: ,
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.