शिवम गर्ग ,
घिरोर,एकात्म मानववाद के प्रणेता और जनसंघ संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनकी जयंती पर याद किया गया ।
कार्यक्रम में बोलते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष यतेंद्र कुमार जैन ने कहा कि पंडित दीनदयाल जी की जो विचारधारा थी और राष्ट्र के प्रति उनका जो चिंतन था वह सीखने योग्य है । राजनीति में सहज और सरल रहना अगर किसी से सीखना है तो वह पंडित दीनदयाल जी से सीख सकता है। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिस समय देश में कांग्रेस के द्वारा राष्ट्रविरोधी विचारधारा को बल देते हुए आगे बढ़ाया जा रहा था उस वक्त उपाध्याय जी ने जनसंघ की स्थापना की थी और बहुत संघर्ष किया था । आज पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा महान विभूति पंडित दीनदयाल को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। उनके दिखाए एकात्म मानववाद के सूत्र को अपनाते हुए आगे बढ़ना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संजीव बघेल, चंद्रपाल तोमर, रजनेश बघेल, राजू वर्मा , संजू शाक्य, सचिन गुप्ता प्रदीप जैन , नीलकांत शाक्य, राहुल शाक्य आदि लोग मौजूद रहे ।