आगामी पर्वों को लेकर थाने में हुई शांति समिति की बैठक

Sumit Garg
2 Min Read

शिवम गर्ग

घिरोर

आगामी दिनों में उपजिलाधिकारी घिरोर व क्षेत्राधिकारी कुरावली की उपस्थिति में पीस कमेटी की मीटिंग की गई जिसमें आगामी त्योहारों नवरात्रि, दुर्गा पूजा रोजा रमजान हनुमान जयंती महावीर जयंतीआदि त्योहार के संबंध में मीटिंग की गई जिसमें सभी संभ्रांत व्यक्तियों ने हाथ उठाकर त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से कराने का आश्वासन दिया। जिसमे धर्म गुरुओं, व गणमान्य लोग मौजूद थे।

सोमवार को थाना घिरोर में रामनवमी, नवरात्रि, रमजान त्यौहार को शांति पूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से एसडीएम शिवनारायन शर्मा की अध्यक्षता में सीओ विजय पाल सिंह की मौजूदगी में धर्म गुरुओं व गणमान्य,लोगो के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमे एस डी एम शिवानारायन शर्मा ने कहां कि मुस्लिम भाइयों के रोजा निरंतर चलेंगे। साथ ही पहला त्योहार नव दुर्गा पूजन का चलेगा। माता का मंदिर नाहिली रोड़, चमेली देवी मंदिर के साथ अन्य मंदिरों में 22 मार्च से 30 मार्च तक दुर्गा अखंड पाठ,दुर्गा सप्तमी। का पाठ,देवी गायन,देवी जागरण , भजन कीर्तन के साथ अन्य कार्यक्रम होगे।
वही बैठक में बोलते हुए सीओ विजय पाल सिंह ने कहा कि त्यौहारों को बड़े ही प्रेमभाव से सभी लोग मनाएं छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होने से रोकें। कानून को कोई अपने हाथ में ना लें ।

See also  एक ही फंदे पर लटके मिले प्रेमी युगल के शव

हिंदू – मुस्लिम दोनों के त्यौहार एक साथ पड़ रहे हैं जिसे आपसी भाईचारे के साथ सभी लोग त्यौहार मनाएं । कार्यक्रम का संचालन कवि सतीश मधुप ने किया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी नरेन्द्र पाल सिंह , क्राइम इंस्पेक्टर अजय सिंह , एसआई सुग्रीव सिंह , शेरवहादुर यादव, डॉ नरेंद्र यादव,प्रधान आराम सिंह यादव,उर्मिला चौहान , चंद्रपाल तोमर,शहजाद, अलीदराज नियाजी ,रौनक गांधी ,मुन्ने खां ,इरफान, चमेली मंदिर के पुजारी कामेश्वर नाथ चतुर्वेदी,bमाता मंदिर समिति अध्यक्ष रजनेश बघेल आदि लोग मौजूद थे।

See also  पहले वीडियो कॉल कर की रिकार्डिंग फिर बोला-चार लाख दो वरना अश्लील वीडियो कर दूंगा सुनकर उड़ गए होश
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment