एक माह में आधा दर्जन से अधिक हुई चोरियों को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

Sumit Garg
4 Min Read

शिवम गर्ग अग्रभारत,

बीती रात चोरों ने दो दुकानों के ताले चटकाते हुए सामान किया चोरी

घिरोर,

सर्दी का मौसम आते ही चोरों का तांडव शुरू हो गया है करीब 1 महीने में एक ही मोहल्ले से आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को चोरों ने अंजाम दिया है ।
आपको बताते चलें घिरोर कस्बा के दयानंद स्कूल बाईपास के पास करीब 1 महीने में आधा दर्जन से अधिक चोरियां हुई हैं । बेपरवाह चोरों ने रात में लोगों की दुकानों के ताले चटकाए हैं किसी की गोदाम से धान चुराया है तो किसी की दुकान , मकान से सामान चुराया है । वहीं जन सेवा केंद्र चला रहे व्यक्ति के यहां भी 8 दिन पूर्व चोरों ने ताले चटकाए थे लेकिन वह सफल नहीं हो पाए थे लेकिन पुलिस की शिथिलता के चलते उन्होंने 1 सप्ताह के अंदर ही इसी दुकान पर फिर से ताला तोड़कर सामान साफ कर दिया।
बीती रात को चोरों की बारात ने बाईपास के पास बनी दो दुकानों के ताले और शटर तोड़कर सामान चोरी कर लिया । रवि कुमार नाम के व्यक्ति जो जन सेवा केंद्र चलाते हैं उनकी दुकान से मोबाइल , सीसीटीवी कैमरा , कंप्यूटर आदि चीज चोर चुरा ले गए तो वही उनके पास मैकेनिक बिजली का काम करने वाले राजीव छोटू मिश्रा की दुकान के भी ताले तोड़कर चोर सामान निकाल ले गए ।
लगातार एक ही मोहल्ले में हो रही चोरी की घटना को लेकर मोहल्ले वासियों ने प्रदर्शन करते हुए पुलिस पर लापरवाही बताने का आरोप लगाया है

See also  पुलिस ने तमंचा कारतूस सहित युवक को किया गिरफ्तार

पीड़ित समर सिंह चौहान ने बताया कि 24 नवंबर को अलालपुर पेट्रोल पंप के सामने बनी उनकी गोदाम से 50 पैकेट धान के चोरी हो गए थे जिसकी शिकायत उन्होंने थाने पर की तो घिरोर थाना प्रभारी ने ऑफिस में हड़काते हुए कहा कि हम तुम्हारी हर चीज की रखवाली करेंगे यह कहकर भगा दिया और कोई भी कार्यवाही नहीं की ।

जयबिंद कुमार ने बताया की 1 दिसंबर को बाईपास के ठीक सामने उनके गोदाम से 55 पैकेट धान के चोर चोरी कर ले गए थे जिसकी शिकायत उन्होंने थाने पर की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई ।

See also  बाबा इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

4 दिसंबर को दयानंद इंटर कॉलेज के पास बने अशोक कुमार के मकान का ताला तोड़कर सामान चोरी हो गया था जिसका कुछ सामान कबाड़ा व्यापारी के यहां मिला था । पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कबाड़ा व्यापारी को तो जेल भेज दिया था लेकिन आगे की कार्यवाही का कोई पता ना चल सका ।
इसी प्रकार अन्य चोरी की वारदातों को भी चोरों ने अंजाम दिया है ।
सवाल यह उठता है कि पुलिस को चुनौती देते हुए आखिर चोर लगातार चोरी कर रहे हैं और घिरोर पुलिस हाथ पर हाथ रखे क्यों बैठी है।
उदयपाल सिंह,खेतपाल सिंह, भूपाल सिंह, अजय,मुनीश, राघव, महावीर ,उपेंद्र आदि लोग मौजूद रहे ।

See also  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया शरद पूर्णिमा उत्सव
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement