मथुरा। कोसीकला में शहर के तालाब शाही स्थित सरकारी आवास में रविवार को तड़के तीसरी मंजिल पर एक बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
घटनाक्रम के अनुसार मोहल्ला तालाबशाही के समीप सरकारी आवास बने हुए हैं। यहां मोहल्ले का ही सोहेब अपने परिवार के साथ रहता है। रविवार की तड़के करीब तीन बजे सोहेब के दो वर्ष के पुत्र आलीशान का शव आवास की तीसरी मंजिल पर मिला। जिससे वहां सनसनी फैल गई। बच्चे का शव देकर परिवार में कोहराम मच गया।
परिजनों ने बताया कि रात करीब एक बजे उसने अपने पुत्र को दूध पिलाकर सुलाया था। जब उसकी तडके आंख खुली तो बच्चा वहां से गायब था। जिसके बाद उसने खोजबीन शुरू की तो आलीशान मृत अवस्था मे आवास की तीसरी मंजिल पर मिला। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
पुलिस ने मृतक मासूम आलीशान के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पीड़ित सोहेब ने अपने पुत्र की साजिशन हत्या का आरोप लगाया है। जिसके लिए पुलिस से कार्यवाही की मांग कर न्याय की गुहार लगाई है।