शिवम गर्ग अग्रभारत,
घिरोर।पुलिस अधीक्षक मैनपुरी विनोद कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के कुशल नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी कुरावली के परिवेक्षण में गुरुवार को घिरोर थाना प्रभारी भोलू सिंह भाटी,उपनिरीक्षक जितेंद्र तोमर ने मुखबिर की सूचना पर कोसमा क्षेत्र के कासगंज के पास से जिला बदर मिजाजीलाल को पकड़ लिया।27-09-2023 को मिजाजीलाल जिला बदर किया गया था।मिजाजीलाल पुत्र नेकराम उर्फ नेकसेलाल निवासी कासगंज थाना घिरोर की तलाशी लेने पर कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।घिरोर पुलिस ने जिला बदर पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज न्यायालय भेज दिया।