लपगवां में राम दरबार की हुई प्राण प्रतिष्ठा , हुआ विशाल भंडारा

Sumit Garg
1 Min Read

घिरोर:- राम नवमी के अवसर पर ग्राम लपगवां मे राधा कृष्ण मंदिर मे राम लक्ष्मण सीता क़ी हुई प्राण प्रतिष्ठा विशाल भंडारा हुआ ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम लपगवां मे राधा कृष्णा मंदिर मे राम नवमी के शुअवसर पर प्राण प्रतिष्ठा हुई जिसमे शिवाकर मिश्रा ने मूर्तियों क़ी प्राण पतिष्ठा कराई तथा हवन यज्ञ हुआ जिसमे श्रद्धालुओं ने आहुतिया डाली गयी जिसमे पंडित जयदेव दीक्षित ने मंत्रोचरण कर हवन कराया पंडित जी ने बताया कि आज बुराई पर अच्छाई क़ी जीत हुई थी जिसकी बजह से विजय दसमी का त्यौहार मनाया जाता हैज़िस तरह से भगवान राम ने आदर्शो पर चलकर जीवन जी कर आदर्श स्थापित किया उसी तरह से लोगो को प्रेरणा लेनी चाहिए जिसके बाद मंदिर पर बिशाल भंडारे का आयोजन हुआ । जिसमे 108 कंन्याओ को भोजन कराया गया तथा वस्त्र व दान दिया गया भक्त माता रानी के जयकारे लगाते हुए कन्याओ को भोजन कराया गया इस मोके पर प्रभाकर मिश्रा, शिवाकर मिश्रा, संजीव मिश्रा,राजीव मिश्रा,रिशु मिश्रा,मोनू मिश्रा, दिलीप मिश्रा,श्रीकांत, दिव्यांश मिश्रा,देव कुमार,श्यामा देवी,मनोरमा देवी मनीषा देवी,गीता देवी, सहित काफ़ी लोग मौजूद रहे।

See also  कस्बे में मातारानी के भक्तों ने जगह-जगह किए भंडारे

See also  एसडीएम के तानाशाही रवैया को लेकर वकीलों ने किया बहिष्कार
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.