संजीवनी सेवा समिति ने बांटे वस्त्र और कम्बल घिरोर,

2 Min Read

शिवम गर्ग,

घिरोर,

नगर की सामाजिक संस्था संजीवनी सेवा समिति लगातार नगर व क्षेत्र में गरीब और असहायों तक सेवा प्रदान करती आ रही है । हर वर्ष की भांति इस वर्ष करहल रोड पर दो भट्टों पर पहुंच कर 200 कंवल और वस्त्रो का वितरण किया गया।
समिति के सदस्य विष्णु मिश्रा ने बताया कि सभी सदस्यगण मिलकर कस्बे के घर-घर जाकर लोगों से पुराने लेकिन व्यवस्थित वस्त्र देने की अपील करते हैं फिर उनको एकत्रित करके और अलग-अलग श्रेणियां में बांटकर व्यवस्थित करके उन्हें झुग्गी झोपड़ी और भट्टों आदि पर जाकर वितरण करते हैं।
समिति के अध्यक्ष कवि सतीश मधुप ने बताया कि कस्बे के सेवाभावी लोगों के सहयोग से लगातार हर वर्ष यहअभियान चल पा रहा है । भट्टों और झोपड़ियां में रह रहे श्रमिक भाइयों के बीच पहुंचकर करीब 1000 कंबलों का वितरण हो जाता है । यह वितरण कार्यक्रम का पहला चरण है अभी तो कई चरण बाकी है ।

इस अवसर पर जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य यदुवीर नारायण दुबे, हरिओम यादव , अनुभव जैन, गगन जैन, अतुल जैन, विशेष यादव , अशोक चौहान फौजी , पुनीत गर्ग , अरुण शर्मा , अंकित गुप्ता , अभिषेक राजपूत , केतन गुप्ता , हर्षवर्धन गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version