शिवम गर्ग
भोगाँव / मैनपुरी
जनपद मैनपुरी में भोगाँव तहसील में ग्राम शिवपुरी निवासी जबरसिंह यादव जो समाज सेवी व्यक्ति थे । गरीबों की मदद करना उनका कार्य रहता था । श्री सिंह 5 पुत्र 10 नाती – नातिन व पंतियों से भरे पूरे परिवार को छोड़कर गए हैं । जबर सिंह यादव की 120 वर्ष उम्र हो जाने के बाद भी उनके दाँत मौजूद थे व स्वस्थ्य जीवन जी रहे थे ।
1 महीने से वह अस्वस्थ्य हुये और फिर वह बीमारी से उभर नहीं पाये और दिनांक 5 मार्च 2023 को उनका देहान्त हो गया जिससे उनके क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी उनका अंतिम संस्कार 6 मार्च की सुबह 10 बजे उनके पैतृक गाँव शिवपुरी में हुआ साथ ही होली के त्यौहार को देखते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु शांति यज्ञ का आयोजन कराया गया।