120 वर्ष के वृद्ध समाजसेवी की मौत पर हुआ शांति यज्ञ

Dharmender Singh Malik
1 Min Read
शिवम गर्ग
                                       
भोगाँव / मैनपुरी
जनपद मैनपुरी में भोगाँव तहसील में ग्राम शिवपुरी निवासी जबरसिंह यादव जो समाज सेवी व्यक्ति थे । गरीबों की मदद करना उनका कार्य रहता था । श्री सिंह  5 पुत्र 10 नाती – नातिन व पंतियों से भरे पूरे परिवार को छोड़कर  गए हैं । जबर सिंह यादव की 120 वर्ष उम्र हो जाने के बाद भी उनके दाँत मौजूद थे व स्वस्थ्य जीवन जी रहे थे ।
1 महीने से वह अस्वस्थ्य हुये और फिर वह बीमारी से उभर नहीं पाये और दिनांक 5 मार्च 2023 को उनका देहान्त हो गया जिससे उनके क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी उनका अंतिम संस्कार 6 मार्च की सुबह 10 बजे उनके पैतृक गाँव शिवपुरी में हुआ साथ ही होली के त्यौहार को देखते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु शांति यज्ञ का आयोजन कराया गया।

See also  विद्यालय में ताला, अध्यापक गायब: शिक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न
See also  पूर्वजों की मूर्ति स्थापित करवाना पुण्य कार्य - सत्यपाल सिंह
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment