अग्रभारत,
फतेहपुर सीकरी। पर्यावरण क्षेत्र में अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहे विप्रो अर्थियन एवं पर्यावरण शिक्षण केंद्र द्वारा सामूहिक रूप से कार्यक्रम के तहत सोमवार को जल एवं सस्टेनेबिलिटी विषय पर कार्ययोजना के तहत ब्लॉक फतेहपुर सीकरी के गांव विदरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में छात्रों द्वारा विभिन्न वैज्ञानिक तरीकों के माध्यम से जल का परीक्षण किया।
प्रधानाध्यापिका रिजवाना के मार्गदर्शन में छात्रों ने जल का परीक्षण करते हुए उसकी क्षारीयता और अम्लीयता को वैज्ञानिक विधि से जाना। परीक्षण के दौरान छात्रों द्वारा जल में क्लोराइड, हार्डनेस, नाइट्रेट, फ्लोराइड, क्लोरीन, पीएच आदि को जाना। प्रधानाध्यापिका रिजवाना ने बताया कि जल एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विप्रो अर्थियन की पहल सराहनीय है। आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने हेतु जल की गुणवत्ता का ज्ञान होना बेहद जरूरी है। विद्यालय में निरंतर रूप से इस कार्ययोजना पर कार्य किया जा रहा है। आगामी दिनों में इससे संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
छात्रों ने वैज्ञानिक विधि से जानी जल की गुणवत्ता
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment