प्राइवेट कट्टीया ड्राइवर सबारियों की जान के साथ कर रहे खिलबाड़
मैनपुरी घिरोर-प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा घिरोर में मैनपुरी से आगरा जाने बाली प्राइवेट कट्टीया बस सवारियों की जान के साथ खिलबाड़ करते है शराब के नशे में गाड़ी को बुरी तरह से चलाते है जिससे सबारियों की जानको खतरा रहता है स्पीड इतनी तेज होती है की अगर सामने कोई भी बाहन, या जानवर आ जाये तो बचना नामुनकिन है आखिर यह प्राइवेट बाहन किस की सह पर चल रहे है प्राइवेट बाहनो के कारण अक्सर चौराहो पर जाम की स्थिति रहती है घंटो चौराहो पर ख़डी कर के सवारियों के इंतजार में खडे हो कर जाम लगाए रहते है
आज कस्बा घिरोर में एक प्राइवेट बस को UP84T5556 का चालक पुत्र सुग्रीव सिंह निवासी नाडु थाना दन्नाहार जो गाड़ी को शराब पीकर चला रहे थे गाड़ी को थाना घिरोर पुलिस ने गाड़ी रोककर एमबी एक्ट की उचित धाराओं में चालान कर सीज किया है