थाना पुलिस ने नहीं की सुनवाई , एसपी के आदेश पर हुआ पीड़ित का मेडिकल

Sumit Garg
1 Min Read

 

दबंगों ने पीड़ित राजेश के साथ की जमकर मारपीट

घिरोर,

खेत से मिट्टी उठाने को लेकर बीती शाम को हुई कहासुनी ने गुरुवार सुबह बड़े झगड़े का रूप ले लिया ।
पूरा मामला घिरोर थाना क्षेत्र के ग्राम कनेगी का है जहां के निवासी पीड़ित राजेश ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव के ही दबंग किस्म के लोग श्रीकृष्ण, आनंद , राजकुमार आदि ने अपने ही खेत से मिट्टी उठाने को लेकर जानलेवा हमला कर दिया । बचाने को आए भतीजे जितेंद्र और मेरी पत्नी और बेटी के साथ भी उक्त लोग एवं उनके परिजनों ने जमकर मारपीट की । बड़ी मुश्किल से गांव वालों ने एकजुट होकर हमको बचाया । इसके बाद हम थाना घिरोर में पहुंचे जहां बैठे पुलिस कर्मी ने हमारी तहरीर नहीं लिखी और कहा खुद लिखकर लाओ जबकि पहले से ही यह आरोपी थाने पर मौजूद थे। काफी मिन्नतों के बाद भी जब थाने पर हमारी सुनवाई नहीं हुई तब हम यहां प्रार्थना पत्र देने आए हैं । एसपी के आदेश पर घिरोर पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराया है ।

See also  करहल में 26 सितंबर से रामलीला महोत्सव का आगाज, 7 अक्टूबर को निकलेगी रामबारात
See also  प्राचीन मातारानी के मंदिर में भक्तों ने कराया हवन पूजन, मंदिर में भक्तों ने किया प्रसाद वितरण व कराया कन्या भोज
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
1 Comment