मोटरसाईकिल सवार हमलावरों ने युवक को मारी गोली हुए फरार, युबक की हालत गंभीर परिवारिक जन ट्रामा सेंटर फिरोजाबाद ले गये

Sumit Garg
2 Min Read

अग्रभारत,

घिरोर-प्राप्त जानकारी के अनुसार घिरोर क्षेत्र के ग्राम ओय निवासी कुलदीप पुत्र हरवीर सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम ओय थाना घिरोर आज सुबह लगभग 9:00 बजे अपने घर से स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से बाजार करने के लिए घिरोर आ रहे थे साथ में नवीन कुमार पुत्र सर्वेश कुमार व दो बच्चे गाड़ी में मौजूद थे गाड़ी नगला प्राणनाथ के पास पहुंची थी तभी मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने कुलदीप से गाड़ी को रोकने का इशारा किया कुलदीप ने गाड़ी रोक दी तभी हमलावरों ने कुलदीप पर फायरिंग कर दी जिससे एक गोली कुलदीप के बाजू में लगी व एक गोली कलाई में लगते ही चीख पुकार मच गयी।

See also  वकीलों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

घायल कुलदीप को सी एस सी गोधना पर भर्ती करवाया गया हालत ज्यादा खराब होने पर परिवारीजन घायल कुलदीप को फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर में कुलदीप का उपचार चल रहा है घायल कुलदीप गुड़गांव मे रह कर ओला मे अपनी गाड़ी चलता था तथा 2 अक्टूबर को अपने घर ओय आया था पिता हरवीर सिंह ने लिखित शिकायती पत्र मे बताया की गाव के जीतू,सौरभ, नितुल, पुत्रगण जयराम, निवासी ओय ने मेरे बेटे में गोली मार दी है ।
प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है ।

See also  चारपाई में आग लगने से दो जुड़वा मासूमों की जलकर हुई मौत
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment