अग्रभारत,
घिरोर-प्राप्त जानकारी के अनुसार घिरोर क्षेत्र के ग्राम ओय निवासी कुलदीप पुत्र हरवीर सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम ओय थाना घिरोर आज सुबह लगभग 9:00 बजे अपने घर से स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से बाजार करने के लिए घिरोर आ रहे थे साथ में नवीन कुमार पुत्र सर्वेश कुमार व दो बच्चे गाड़ी में मौजूद थे गाड़ी नगला प्राणनाथ के पास पहुंची थी तभी मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने कुलदीप से गाड़ी को रोकने का इशारा किया कुलदीप ने गाड़ी रोक दी तभी हमलावरों ने कुलदीप पर फायरिंग कर दी जिससे एक गोली कुलदीप के बाजू में लगी व एक गोली कलाई में लगते ही चीख पुकार मच गयी।
घायल कुलदीप को सी एस सी गोधना पर भर्ती करवाया गया हालत ज्यादा खराब होने पर परिवारीजन घायल कुलदीप को फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर में कुलदीप का उपचार चल रहा है घायल कुलदीप गुड़गांव मे रह कर ओला मे अपनी गाड़ी चलता था तथा 2 अक्टूबर को अपने घर ओय आया था पिता हरवीर सिंह ने लिखित शिकायती पत्र मे बताया की गाव के जीतू,सौरभ, नितुल, पुत्रगण जयराम, निवासी ओय ने मेरे बेटे में गोली मार दी है ।
प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है ।