शिवम गर्ग
घिरोर / मैनपुरी
वर्षों से बने और जर्जर हो चुके भवनों की शिक्षा विभाग के द्वारा ध्वस्तीकरण नीलामी का 2 मार्च का दिन तय किया गया था। यह नीलामी ब्लॉक संसाधन केंद्र अर्थात बीआरसी पर हुई। करीब 3 दर्जन से अधिक घिरोर क्षेत्र के स्कूलों के जर्जर हो चुके भवनों को चिन्हित किया गया था जिनकी नीलामी नहीं हो सकी। नीलामी में शामिल होने के लिए क्षेत्र के लोगों ने सहभागिता की थी लेकिन विभाग के द्वारा रखे गए सतही मूल्य अधिक होने के कारण नीलामी की शुरुआत ही नहीं हो सकी। नीलामी में आए एक ग्रामीण ने बताया कि विभाग के द्वारा इन भवनों के नीलामी का बेस मूल्य अधिक रखा गया है जो व्यक्ति यहां से शुरुआत करेगा अगर नीलामी बढ़ती है तो फायदा की जगह उसका नुकसान ही होगा इसलिए किसी ने एक भी भवन की नीलामी की बोली लगाना भी उचित नहीं समझा।
वहीं इस पूरे मामले में खंड शिक्षा अधिकारी सुबोध पाठक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि किन्ही कारणों से नीलामी प्रक्रिया नहीं हो सकी है बहुत जल्द इस पर विचार कर दोबारा नीलामी की तिथि घोषित की जाएगी।