अग्रभारत,
किरावली। केंद्रीय सेवाओं में आरक्षण की मांग को लेकर जाट समाज काफी समय से विभिन्न माध्यमों से आवाज उठाता रहा है। इसके बावजूद समाज की मांग जस की तस बनी हुई है। विगत में प्रधानमंत्री द्वारा किए गए वादे पर अमल नहीं होता देख, समाज ने एक बार फिर आंदोलन की तरफ कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है।
इसी श्रृंखला में सोमवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम अखिल भारतीय जाट महासभा के बैनरतले जाट अधिवेशन का आयोजन हुआ। अधिवेशन में सहभागिता करने हेतु किरावली क्षेत्र से भारी संख्या में सजातीय लोगों का जत्था रवाना हुआ। सभी ने एकस्वर में केंद्रीय आरक्षण हेतु अपनी आवाज को बुलंद किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर, युवा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी, शैलराज सिंह एडवोकेट, गोपीचंद चौधरी, वीरेन्द्र छौंकर, नरेश इंदौलिया हरिओम जूरैल, शिशु चौधरी, देवेन्द्र चौधरी, गिरीश इंदौलिया, सत्यवीर रावत, सुरेन्द्र सिंह, मुकेश चौधरी, भूपेंद्र राणा, यशपाल चाहर, सुरेश चाहर, पंकज चौधरी आदि मौजूद रहे।
केंद्रीय आरक्षण की मांग को लेकर दिल्ली में गरजे जाट नेता, किरावली क्षेत्र से भारी संख्या में जत्था हुआ रवाना
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment