शिवम गर्ग,अग्रभारत
घिरोर/मैनपुरी-
तहसील क्षेत्र में लापता बेटी की बरामदगी के लिए पुलिस के चक्कर काटकर थक चुकी मां ने एसपी आफिस के सामने बच्चों संग आत्मदाह की कोशिश की। हंगामा देखकर एएसपी बाहर आ गए। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन देकर पीड़िता को शांत कराया।
पूरी जानकारी के अनुसार थाना औंछा क्षेत्र के गांव की लापता किशोरी के संबंध में सुनवाई न होने से एक मां ने बुधवार को बच्चों संग एसपी आफिस के सामने आत्मदाह की कोशिश की। उसने अपने और बच्चों के ऊपर केरोसिन छिड़क लिया। इसे देख वहां खड़े पुलिसकर्मियों ने भागकर उसकी डीजल से भरी बोतल छुड़ा ली। मौके पर पहुंचे एएसपी ने पीड़ित परिवार को कार्रवाई का आश्वान दिया है।
पीड़िता महिला ने बताया कि कई बार चक्कर काटने के बाद औंछा पुलिस न तो कोई सुनवाई कर रही है और न ही किशोरी को ढूंढ रही है। कहा कि थाने में भी अब कोई सुनवाई नहीं कर रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 6 माह पूर्व थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी गायब हो गई थी जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है । दैनिक दिसेरा टाइम्स एक माह पूर्व भी इस खबर को प्रमुखता से दिखा चुका है। जिसमें पीड़ित परिवार ने गांव के ही कुछ युवकों पर अगवा करने का आरोप लगाया था और थाना पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया था। लगातार सुनवाई ना होने से निराश और उम्मीद खो चुके परिवार ने आज पुलिस कप्तान ऑफिस के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की।