शिवम गर्ग
घिरोर/दुर्घटना में घायल हुए निराश्रित गोवंश की 15 दिन बाद हुई मौत के बाद विधि विधान से दफनाया गया । आपको बताते चलें कि आए दिन सड़क पर घूमने वाले निराश्रित गोवंश गाड़ियों के चपेट में आते रहते हैं और घायल हो जाते हैं आसपास रहने वाले सेवाभावी लोग उपचार होने तक गाय की सेवा करते हैं । लेकिन ज्यादा चोटिल होने के बाद समस्या गंभीर हो जाती है और ज्यादातर गोवंश प्राण त्याग देते हैं।
घिरोर ब्लॉक परिसर के आगे आज से 15 दिन पूर्व के गोवंश घायल हो गया था जिसका वहां के निवासी जमुना प्रसाद गुप्ता इलाज करा रहे थे और सेवा कर रहे थे लेकिन रविवार को घायल गौवंश ने अपने प्राण त्याग दिए जिसकी सूचना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ घिरोर के गौ सेवा प्रमुख नीरज शाक्य को मिली उन्होंने अपनी टीम के स्वप्निल जैन आदि को साथ लेकर मृत गौवंश को गड्ढा खुदवाकर विधि विधान से दफनाया ।