झूठे मुकदमों में महिलाएं न बने मोहरा – क्षेत्राधिकारी

Sumit Garg
2 Min Read

शिवम गर्ग ,

झूठे मुकदमों में महिलाएं न बने मोहरा – क्षेत्राधिकारी

ऑपरेशन जागृति के तहत हुआ कार्यक्रम

घिरोर – कस्बा के गीता पैलेस परिसर में क्षेत्राधिकारी कुरावली चंद्रकेश सिंह ने महिला आंगनबाड़ी आशा कार्यकत्रियों समूह सखी महिला प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं अपने निजी स्वार्थ रंजिश या अन्य किसी कारण के चलते झूठे मुकदमों में लोग महिलाओं को मोहरा बना ते है महिलाएं कानूनी अधिकारों का दुरुपयोग न करें। झूठ की उम्र अधिक नहीं होती है और आपके एक झूठ से किसी निर्दोष का जीवन बर्बाद हो सकता है। इसलिए महिलाएं, किशोरियां जागरूक हो। कस्बा घिरोर के गीता पैलेस में आप्रेशन जाग्रति के तहत आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी कुरावली चंद्रकेश सिंह ने आंगनबाड़ी आशा समूह सखी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि आज के समय में साइबर अपराध जड़ें जमा चुका है। कई महिलाएं अपनी जरा सी लापरवाही से इनका शिकार हो जाती हैं। इसलिए जरूरी है कि इंटरनेट का इस्तेमाल करने के दौरान सावधानियां बरतें।फोन पर किसी भी अनजान व्यक्ति से बात न करें।बात होती तो बैंक खाता या निजी जानकारी किसी भी तरह साझा न करें। यदि कोई बार बार परेशान करे तो 1930 या 112 पर काल कर पुलिस को सूचना दें। अनजान लिंक या वीडियो काल से दूरी बनाए रखें। इस अवसर थाना प्रभारी घिरोर छत्रपाल सिंह, उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह सोनकर, कांस्टेबल भानू प्रताप, कांस्टेबल विष्णू भदौरिया,विजय परमार, महिला कांस्टेबल मोनिका,रशिमी कुशवाहा,व अन्य पुलिस स्टाफ व आंगनबाड़ी आशा समूह सखी महिलाओं सहित काफी संख्या लोग मौजूद रहे ।

See also  चारपाई में आग लगने से दो जुड़वा मासूमों की जलकर हुई मौत

See also  स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, बीमारों को नहीं दिया सही उपचार
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.