शिवम गर्ग
औंछा / मैनपुरी
थाना औंछा क्षेत्र के ग्राम नगला वंशी निवासी दुर्योधन पुत्र रामनरेश बुधवार की रात्रि 8 बजे अपनी बाइक सवार युवक की सांड की टक्कर लगने से मौत हो गई है पूरे मामले के अनुसार आपको बताते चलें कि ओँछा थाना क्षेत्र के गांव नगला बंसी निवासी दुर्योधन पुत्र रामनरेश बाइक से औंछा से घरेलू सामान,सब्जी लेकर घर जा रहा था तभी बुढ़र्रा और विक्रमपुर गाँव के समीप सामने बाइक सवार युवक को सांड ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है।परिजनों की सूचना पर पहुँची औंछा पुलिस ने शव का पोस्टमार्डम कराया।