लखनऊ में आगरा जनपद के 10 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

admin
2 Min Read

आगरा : राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2022-23 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों एवं जनपद तथा राज्य स्तर पर इस परीक्षा में सहयोग करने वाले शिक्षकों को लखनऊ में आज 29 अक्टूबर को आयोजित कार्यशाला एवं सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।

इस सम्मान समारोह में आगरा जनपद के 10 शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इन शिक्षकों में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा के प्रवक्ता एवं खेरागढ़ के मेंटर डा मनोज कुमार वार्ष्णेय, मंडलीय मनोविज्ञान केन्द्र के प्रवक्ता डा. जितेन्द्र सिंह यादव, उच्च प्राथमिक विद्यालय बीसलपुर कंपोजिट खेरागढ़ से लाखन सिंह बघेल, उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़िया अकोला से पवन कुमार भटेले, उच्च प्राथमिक विद्यालय दाउदपुर फतेहपुर सीकरी से वर्षा चाहर, उच्च प्राथमिक विद्यालय खानपुर खेरागढ़ से राकेश सिकरवार, उच्च प्राथमिक विद्यालय भागुपुर खंदौली से भावना जैन, उच्च प्राथमिक विद्यालय नानपुर बिचपुरी से मिली जैन, आगरा जनपद में नामित जनपद सहयोगी के रूप में शिक्षक पवन कुमार भटेले, कंपोजिट विद्यालय सेवरा खंदौली के अनंत प्रकाश बाजपेई एवं चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के अध्यापक विनोद कुमार शामिल हैं।

See also  आगरा में बैंक मैनेजर की हत्या में ससुर, बेटा और बेटी पर हत्या का मुकदमा

इस अवसर पर उप शिक्षा निदेशक एवं कार्यक्रम के आयोजक अजय कुमार सिंह प्रचार्य डायट लखनऊ ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में बच्चों की सफलता शिक्षकों की वास्तविक मेहनत को दर्शाती है। आज आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जनपदों के तैयारी करने वाले एवं इस कार्य में सहयोग प्रदान करने वाले 500 से अधिक शिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया।

इस सम्मान समारोह में आगरा जनपद से सम्मानित शिक्षकों ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए एक प्रेरणा है। वे आगे भी ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेकर बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

See also  साहब, दारू पीकर बहुत मारता है मेरा पति…” नम आंखों से तहरीर के साथ सौ रुपए लाई विवाहिता, पुलिस से मिला भरोसा, पति ने कसम खाई—अब न होगी मारपीट, न शराब
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement