अग्र भारत संवाददाता
आगरा। जनपद के थाना न्यू आगरा पुलिस ने बिना अनुमति रैली निकालकर यातायात बाधित करने और हुड़दंग मचाने के आरोप में 10 युवकों को गिरफ्तार किया है। घटना सोमवार शाम उस समय हुई, जब राज चौहान निवासी हाथरस की जिला कारागार, आगरा से रिहाई पर कुछ व्यक्तियों ने चार पहिया व दो पहिया वाहनों के साथ रैली निकालनी शुरू कर दी।
रैली खंदारी चौराहे पहुंचते ही वहाँ जाम की स्थिति बन गई। पुलिस के अनुसार कई लोग कारों की छतों पर बैठकर शोर मचा रहे थे, जबकि कुछ वाहन चालक लापरवाही से वाहन चलाते देखे गए, जिससे आमजन में भय और अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई।सूचना पर न्यू आगरा पुलिस टीम मौके पर पहुँची और तत्काल कार्रवाई करते हुए 10 युवकों—अमित जाटव, लक्की कुमार, कृष्णा कुमार, प्रिन्स सोनी, ध्रुव चौहान, लोकेश चौहान, श्रेय वशिष्ठ, आमिर खान, अभिषेक अग्रवाल तथा पवन चौहान—को मौके से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि बिना अनुमति रैली निकालकर सार्वजनिक स्थान पर अफरा-तफरी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव त्यागी, उपनिरीक्षक जागेश्वर सिंह, उपनिरीक्षक योगेश बंसल, उपनिरीक्षक रोहन सिंह, हेड कांस्टेबल रिंकू सिंह, कांस्टेबल सचिन कुमार, कांस्टेबल राहुल कुमार, कांस्टेबल यागेन्द्र कुमार व कांस्टेबल अनिल चौधरी शामिल रहे हैं।
