जैथरा में गणेश चतुर्थी पर 11वां गणेश महोत्सव शुरू

Pradeep Yadav
2 Min Read

जैथरा,एटा। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर मंगलवार को जैथरा विकास मंच के अध्यक्ष संदीप पाण्डेय के निज निवास पर गणेश प्रतिमा की स्थापना के साथ 11वें गणेश महोत्सव का शुभारंभ हुआ। गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से वातावरण गूंज उठा और श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला।

संदीप पाण्डेय पिछले दस वर्षों से लगातार इस आयोजन को धूमधाम और परंपरागत ढंग से करते आ रहे हैं। नगरवासियों का कहना है कि यह महोत्सव अब नगर की सांस्कृतिक पहचान बन चुका है, जिसमें हर वर्ग के लोग उत्साह से शामिल होते हैं।

कार्यक्रम के शुभारंभ पर कैप्टन महावीर प्रसाद, डॉ. प्रमोद मिश्रा, पूर्व विधायक स्व. सतीश चंद्र शर्मा की सुपौत्री श्रष्टि शर्मा, अभिषेक मिश्रा, ललित पाण्डेय, आयुष पाठक समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। प्रतिमा स्थापना के बाद आरती, भजन और प्रसाद वितरण किया गया।

See also  Agra News: बिना तलाक हुए पति से शादी करने वाली ए.एन.एम. और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज, न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दिए विवेचना के आदेश

आयोजन समिति ने बताया कि आगामी दिनों में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। नगर के युवाओं और महिलाओं की टीम अलग-अलग मंचीय प्रस्तुतियों की तैयारी कर रही है। इस बार महोत्सव में पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जाएगा।

गणेश महोत्सव के चलते नगर में उल्लास और भक्ति का माहौल है। श्रद्धालु प्रतिदिन सुबह-शाम दर्शन और आरती में शामिल होंगे। आयोजन समिति का कहना है कि अंतिम दिन विशाल शोभायात्रा के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।

See also  विद्या स्वरूप फाउंडेशन द्वारा “नारी एक अभिव्यक्ति” काव्य प्रतियोगिता संपन्न
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement