झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
झांसी l एजुकेशनल एंड माइनोरिटीज वेल्फेयर सोसायटी के तत्वाधान में राजकीय संग्रहालय सभागार में “एजुकेशनल एंड वेल्फेयर अवॉर्ड” 2025 कार्यक्रम के तहत शैक्षिक संगोष्ठी एवं मेधावी छात्र-छात्रा अभिनंदन समारोह का आयोजन समाजसेवी नावेद खान के मुख्य आतिथ्य, डॉ. शहनाज अयूब निदेशक बीआईईटी,समीर खान डायरेक्टर सवेरा इंटरनेशनल ग्रुप, याकूब अहमद मंसूरी एड. वसीम कुरैशी, आसिफ नियाज़ी, हाजी शफीक, अखिलेश ब्रह्मचारी, मोहन नेपाली के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया l संगोष्ठी की अध्यक्षता जिला शासकीय अधिवक्ता प्रणय श्रीवास्तव एड. ने की l
मुख्य अतिथि नावेद खान ने शिक्षा का महत्व समझाते हुए बच्चों को बुलंद इरादों के साथ खुद को साबित करने की सीख दी l उन्होंने कहा कि यह सम्मान आपके लिए शुरुआत है इसे अंतिम पड़ाव न समझें l अपना लक्ष्य निर्धारित करें और लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रयत्नशील रहें इस सम्मान से मनोबल को और बुलंद कर दूसरों के लिए प्रेरणादायी बनें तभी सम्मान का उद्देश्य पूर्ण हो सकेगा l
संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्रणय श्रीवास्तव ने अभिभावकों से आव्हान करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं हमें इनका विशेष ध्यान रखना होगा, ताकि देश का भविष्य सुरक्षित रहे l उन्होंने बच्चों को इसी मेहनत और लगन से आगे की शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया l
इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम संयोजक मोहम्मद फारूक एडवोकेट ने कहा कि शिक्षा आज की महती आवश्यकता है । हर घर में शिक्षा और ज्ञान का प्रकाश पहुंचे इसी उद्देश्य को लेकर संस्था निरंतर प्रयासरत है l
संगोष्ठी को डॉ. शहनाज अयूब, समीर खान, याकूब अहमद मंसूरी एड, आसिफ नियाज़ी, वसीम कुरैशी, मोहन नेपाली आदि ने भी संबोधित किया l समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए 15 समाजसेवियों एवं हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता हासिल करने वाले150 मेधावी छात्र -छात्राओं को सम्मानित किया गया l इससे पूर्व अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत तथा कौमी एकता तराना सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई l इस अवसर पर शायर रशीद अनवर की स्मारिका एहसास ए अनवर का विमोचन किया गया l

संगोष्ठी में मास्टर अलीम, राजेश चौरसिया एड, शकील खान, फिरोज खान, नदीम अली हाशमी, राशिद मंसूरी, अब्दुल खलील, सलमान, रमजान खान, मिर्ज़ा नफीस, अशरफ खान, खालिद, जुबैर, फैजान, नाजनीन खान, शैला खान सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l संगोष्ठी का संचालन शाकिर खान ने एवं आभार पूर्व सभासद अब्दुल जाबिर ने व्यक्त किया l
