आगरा में हजरत पीर रमजान अली शाह चिश्ती साबरी की 22वीं शरीफ की फातिहा आयोजित

Faizan Khan
3 Min Read
आगरा में हजरत पीर रमजान अली शाह चिश्ती साबरी की 22वीं शरीफ की फातिहा आयोजित
आगरा। आज आगरा के बालूगंज, खोवा वाली स्थिति, खनकाह रमजानिया सांवरिया में हजरत पीर अलहाज रमजान अली शाह चिश्ती साबरी की 22वीं शरीफ की फातिहा का आयोजन बड़े श्रद्धा भाव से किया गया। इस मौके पर खनकाह के सज्जाद नशीं अलहाज कासिम अली शाह चिश्ती साबरी ने फातिहा पड़ी, और फातिहा की सर परस्ती हजरत सैयद मेराजुद्दीन साहब ने की।

फातिहा की विशेष अवसर पर बाद नमाज असर एक शानदार मुशायरा का आयोजन भी किया गया, जहां कवियों और शायरों ने अपनी शायरी से माहौल को रमणीय बना दिया। इसके बाद नात भी पढ़ी गई, और बाद नमाज मगरिब फातिहा की गई।

इस आयोजन के बाद, सभी को जिक्र वाली अल्लाह भी की गई और फिर बाद नमाज ईशा लंगर तक्सीम किया गया। लंगर वितरण के दौरान फातिहा में आए हुए आशिक ए वाली अल्लाह हू को सज्जाद नशीं अलहाज कासिम अली शाह चिश्ती साबरी ने संबोधित करते हुए कहा कि उनके पीर मुर्शीद हजरत अलहाज रमजान अली शाह चिश्ती साबरी रहमतुल्लाह अलेह ने हमेशा सब धर्मों के लोगों की सेवा की, और उनका यही गुलदस्ता आज भी महक रहा है।

See also  अछनेरा में BLO ने आचार संहिता की उड़ाई धज्जियां फ़ोटो हुआ वायरल

सज्जादा नशीं ने आगे कहा, “मेरे पीर मुर्शीद हमेशा बुजुर्गों की फातिहा करवाते थे और उनके पास आने वाले सभी लोगों को सही कर्म की दिशा देते थे। उन्होंने हमेशा कहा कि बुजुर्गों की बारगाहों में हाजिरी लगाने से मोहब्बत मिलती है और हम उनके जरिए अल्लाह के निकट पहुंच सकते हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि हमारे शहर आगरा को मोहब्बत की नगरी कहा जाता है, और यहां के बुजुर्गों के दरबार से हमेशा इंसानियत और प्रेम का संदेश मिलता है। अलहाज रमजान अली शाह चिश्ती साबरी ने हमेशा कहा था कि यदि हम नबी ए करीम और मौला ए कायनात हजरत अली के खानदान से मोहब्बत रखेंगे, तो अल्लाह तबारक ताला हमसे मोहब्बत रखेगा।

See also  खरीदार को ठगा, जमीन बेची और रकम हड़पी! न्याय का चक्र घूमा!

“उनका यह भी कहना था कि हम सभी को धर्म, जाति या वर्ग से ऊपर उठकर एक-दूसरे से मोहब्बत करनी चाहिए। उनके पास आने वाले सभी लोग, चाहे वे किसी भी धर्म के हों, उन्हें हमेशा मोहब्बत मिलती थी। और यही वजह है कि उनके पास कोई भी दुखी व्यक्ति गया तो वह वहां से सुखी होकर लौटता था।”

सज्जाद नशीं अलहाज कासिम अली शाह चिश्ती साबरी ने सबको आह्वान करते हुए कहा, “हमें हमेशा इन बुजुर्गों के बताए रास्ते पर चलना चाहिए ताकि अल्लाह तबारक ताला हमें भी अपनी मोहब्बत से नवाजे और हमारे कर्म सही दिशा में हों।”

See also  खेरागढ़ में अत्याधुनिक सुविधायुक्त निशुल्क सार्वजनिक शौचालयों का चेयरमैन ने किया उद्घाटन, महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड और सेनेटरी बैंडिंग मशीन लगाई गई

इस आयोजन ने एक बार फिर से आगरा को मोहब्बत की नगरी के रूप में पेश किया, जहां धर्म और जाति के भेद से ऊपर उठकर हर कोई भाईचारे और प्रेम के साथ रहता है।

 

 

 

 

 

See also  किरावली में अग्रसेन जयंती महोत्सव का हुआ आगाज, पूर्व चेयरमैन नूतन अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment