आगरा । रविवार को आगरा कैंट स्टेशन के पार्सल स्टोर पर एक युवक को 35 किलो गांजे के साथ जीआरपी ने पकड़ लिया है पकड़े गए गांजे की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।
यह गंजा उड़ीसा बहरामपुर से बुक कराया था जिसकी डिलीवरी मथुरा के एक व्यक्ति को लेनी थी यह गांजा कंबल में लपेटकर पार्सल से भेजा जा रहा था।
सूचना मिलते ही जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंच गई है जिसने कार्रवाई शुरू कर दी है। कार्रवाई को होता देख पार्सल लेने वाला व्यक्ति फरार हो गया है।