आगरा: आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने बुधवार को ताजगंज क्षेत्र में चल रहे एक बड़े अवैध कॉलोनी निर्माण पर सख्त कार्रवाई करते हुए 20 बीघा भूमि पर बुलडोजर चला दिया। एडीए की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और अवैध कॉलोनी विकसित करने वालों में हड़कंप देखने को मिला।
बिना अनुमति हो रही थी प्लॉटिंग और निर्माण
यह अवैध कॉलोनी मौजा नोबरी-रजरई रोड पर विष्णु प्रकाश और डॉ. मोहनिया द्वारा विकसित की जा रही थी। मिली जानकारी के अनुसार, यहाँ बगैर किसी आवश्यक अनुमति के ही प्लॉटिंग की जा चुकी थी, सड़कें बनाई जा चुकी थीं और कई स्थानों पर बाउंड्री वॉल भी खड़ी कर दी गई थी।
शिकायत मिलने पर, एडीए की टीम उपाध्यक्ष एम. अरुन्मौली के निर्देश पर मौके पर पहुंची। टीम ने भारी दल-बल के साथ अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया।
अभियान रहेगा जारी: एडीए उपाध्यक्ष
कार्रवाई के दौरान सैकड़ों मीटर बनी सड़क और दर्जनों बाउंड्री वॉल ध्वस्त कर दी गईं। एडीए अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना स्वीकृति के की जा रही किसी भी तरह की कॉलोनी विकास गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एडीए उपाध्यक्ष अरुन्मौली ने बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और शहर में अवैध निर्माण से सख्ती से निपटा जाएगा।