आवास विकास परिषद की अनदेखी: बिल्डर की मनमानी का शिकार हुए 40 परिवार, नोटिस को बनाया मजाक, अधिकारी गहरी नींद सोए

9 Min Read
आवास विकास परिषद की अनदेखी: बिल्डर की मनमानी का शिकार हुए 40 परिवार, नोटिस को बनाया मजाक, अधिकारी गहरी नींद सोए

आवास विकास कॉलोनी में बिना स्वीकृति मानचित्र के होटल का निर्माण किया जा रहा है। बिल्डर की मनमानी से परेशान 40 परिवारों ने प्रशासन से शिकायत की है।

आगरा। आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 16 बी पर बिना स्वीकृति मानचित्र के अवैध निर्माण कर होटल भावना क्लार्क- इन का संचालन किया जा रहा है । जिस के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए आवास विकास परिषद के निर्माण खंड 2 द्वारा लगातार बिल्डर भगत सिंह बघेल को नोटिस दिए जा रहे हैं लेकिन बिल्डर है कि उसने परिषद के इन नोटिसों को मजाक बना दिया है वही अंतिम नोटिस के सात दिन निकल जाने के बाद भी परिषद के अधिकारी गहरी नींद सोकर अभी किसी चमत्कार का इंतजार देख रहे है। वही होटल परिसर में बने 40 फ्लैट में रहने वाले निवासी बिल्डर की दबंगई से परेशान है वह लगातार शासन प्रशासन से शिकायत करते चले आ रहे हैं लेकिन आज तक कोई परिषद के द्वारा सख्त कार्रवाई नहीं की गई है।

एक और जहां आवास विकास परिषद छोटे-छोटे मकान में बिना मानचित्र के निर्माण कार्यों को लेकर उन्हें तोड़ने के नोटिस जारी कर रहा है वहीं दूसरी ओर आवास विकास सेक्टर 16बी व्यावसायिक भूखंड पर स्वीकृत मानचित्र के विपरीत अवैध निर्माण कर होटल भावना क्लार्क इन का धड़ल्ले से संचालन किया जा रहा है इस होटल के निर्माण में जो अवैध निर्माण किया गया है उसको लेकर आवास एवं विकास परिषद द्वारा लगातार वर्ष 2005, 2006 2007 में नोटिस जारी किए जा रहे हैं लेकिन आज तक परिसद् के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझा, जब कि होटल संचालक बिल्डर भगत सिंह बघेल लगातार होटल निर्माण में अवैध निर्माण के बाद अन्य ऐसे अवैध निर्माण कर रहा है जिससे होटल परिसर में बने 40 फ्लैट में रहने वाले परिवार परेशान है बिल्डर के द्वारा अवैध रूप से नाली का निर्माण, गैस का गोदाम, सीवर का प्लांट आदि अवैध रूप से बना लिए हैं जिससे सोसाइटी में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कई नोटिसों के बाद आवास विकास परिषद में कोई कार्रवाई नहीं की तो फिर एक बार भावना टावर वेलफेयर रेजिडेंस सोसाइटी द्वारा जिला अधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया गया जिसके द्वारा एडीएम प्रोटोकॉल के स्तर से बिल्डर को 7 अक्टूबर 2024 को परिषद के निर्माण खंड 2 के अधिशासी अभियंता नवजोत सिंह के द्वारा पत्र जारी किया गया है लेकिन बिल्डर ने इस पत्र का भी कोई जवाब नहीं दिया, जिसके बाद परिषद ने 9 नवंबर 2024 को अंतिम नोटिस देते हुए होटल परिसर में किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने एवं बेसमेंट के अलावा होटल के चौथी मंजिल पर हो रहे अवैध निर्माण को हटाने के संबंध में 7 दिन का समय बिल्डर को दिया है लेकिन 7 दिन गुजर जाने के बाद भी आवास विकास परिषद के अधिकारी गहरी नींद सोकर किसी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं।

अब देखना होगा कि आवास विकास परिषद के अधिकारी 7 दिन पूरे होने के बाद कब तक सोसाइटी के द्वारा दिए गए शिकायती पत्र एवं परिषद के द्वारा नोटिसो में बताए गए अवैध निर्माण को कब तक ध्वस्त किया जाता है। फिलहाल बिल्डर दबंगई एवं ऊंची पहुंच के कारण सोसाइटी एवं परिषद के अधिकारियों को ठेंगा दिखाने में कामयाब नजर आ रहा है।

परिषद ने इनको दी है पत्र की कॉपी

आवास विकास परिषद ने नवंबर 2024 में दिए गए बिल्डर के नोटिस की कॉपी जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त, संयुक्त आवास आयुक्त, अपर जिला अधिकारी प्रोटोकॉल, जिला आबकारी अधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, प्रबंधक ग्रीन गैस लिमिटेड, सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता के अलावा प्रवर्तन दल को दी गई है। फिलहाल सभी विभाग एवं अधिकारी इस अंतिम नोटिस का संज्ञान नहीं ले रहे हैं जिसके चलते ना तो होटल में बने बेसमेंट को बंद किया जा रहा है और ना हीं होटल की चौथी मंजिल पर बने अवैध निर्माण के साथ ही अन्य किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा है।

Also Read : आगरा के इस बिल्डर को पहुंचाया गया हवालात, रेरा के करोड़ों बकाए, वसूली अभियान जारी

40 परिवारों ने मांगा मुख्यमंत्री से समय

आगरा। बिल्डर की दबंगई के चलते अब होटल परिसर में बने फ्लैट में रहने वाले 40 परिवारों ने मुख्यमंत्री से समय मांगा है जल्दी ही मुख्यमंत्री से समय मिलते ही सभी लोग मुख्यमंत्री से बिल्डर की शिकायत करेंगे जिससे कि बिल्डर के द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया जा सके।

Also Read : आवास विकास परिषद में शिकायतों का अंबार, पर कार्रवाई नदारद

परिषद के अधिकारी 2005 से खेल रहे नोटिस नोटिस का खेल

वैसे तो आवास विकास परिषद के क्षेत्रीय सुपरवाइजर एवं चौकीदार इतने जागरुक है कि वह ईडब्ल्यूएस के मकान में भी कोई निर्माण कार्य होता है तो फोटो खींचने पहुंच जाते हैं लेकिन इतने बड़े होटल में चौथी मंजिल के अलावा बेसमेंट और अन्य अवैध निर्माण होते रहे परंतु परिषद के तत्कालीन अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई इससे साफ होता है कि , जो अधिकारी उस समय तैनात रहे होंगे शायद उनको बिल्डर ने सेटिंग के खेल में फंसा लिया होगा जिसके चलते अवैध निर्माण पूरे होने के बाद होटल का संचालन सुचारू रूप से हो रहा है। वहीं वर्तमान में तैनात अधिकारी भी कहीं ना कहीं अवैध निर्माण को नजरअंदाज कर रहे हैं।

Also Read: योगी सरकार के राज में भाजपा नेताओं के दबदबे के चलते पर्यावरण संरक्षण पर उठे सवाल

भावना अरोमा के निवासी भी है परेशान

बिल्डर भगत सिंह बघेल द्वारा शास्त्रीपुरम में बनाई गई भावना अरोमा कॉलोनी के निवासी भी परेशान है यहां भी जिस समय लोगों को आवास खरीदने के लिए नक्शा दिखाया गया था उसके विपरीत कई अवैध निर्माण बिल्डर द्वारा कर दिए गए हैं जिसकी शिकायत यहां के निवासियों ने आगरा विकास प्राधिकरण में की थी लेकिन प्राधिकरण के कर्मचारी एवं अधिकारियों ने उस शिकायत पर खाना पुती करते हुए शिकायतकर्ताओं को ही चुप रहने का फरमान जारी कर दिया। जबकि नियम अनुसार बिल्डर नक्शा के विपरीत अवैध निर्माण कर नहीं कर सकता है अब यहां के निवासी भी फिर एक बार बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई का बिगुल फूंकने वाले हैं।

Also Read: आगरा जयपुर हाईवे पर जानवर को बचाने की कोशिश में कार पेड़ से टकराई, महिला की मौत, पति-पत्नी घायल

मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की है शिकायत

40 परिवारों द्वारा बिल्डर के द्वारा किए गए अवैध निर्माण की शिकायत पिछले दिनों मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई है लेकिन उनका कहना है कि यहां भी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा गुमराह करने वाला जवाब भेजा जा रहा है जिसकी उनके द्वारा जांच करने की मांग की है।

Also Read: Agra News: जुए के फड़ से कई लाख बरामद, 2 दर्जन से अधिक गिरफ्तार, 22 मोबाइल, 7 वाहन जब्त

बिल्डर के ओके कहने पर परिषद अधिकारियों ने भेजी डीएम को रिपोर्ट

आवास विकास परिषद के द्वारा अंतिम नोटिस में 7 दिन का समय भावना क्लार्क- इन होटल के बिल्डर भगत सिंह बघेल को अवैध निर्माण हटाने के लिए दिया गया था लेकिन जब 7 दिन पूरे होने के बाद फ्लैटों में रहने वाले पीड़ित आवास विकास परिषद के अधिकारियों से मिले तो उन्होंने कहा कि बिल्डर ने सभी अवैध निर्माण हटाने की ओके रिपोर्ट देने के बाद हमने जिला अधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है अब जिलाधिकारी के यहां से जो आदेश मिलेगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version