विजय क्लब में होगा आर्य समाज का 63वां वार्षिकोत्सव

admin
2 Min Read

आर्य समाज नाई की मंडी के वार्षिकोत्सव में जुटेंगे सैकड़ो आर्यजन

तीन दिवसीय वेद कथा और 21 कुण्डीय विश्व शांति महायज्ञ के पोस्टर का हुआ विमोचन

आगरा। महर्षि दयानन्द सरस्वती 200 वीं जन्मजयंती महोत्सव के अंतर्गत आर्य समाज नाई की मंडी शाखा की ओर से 63वां वार्षिकोत्सव विजय क्लब में मनाया जा है। शनिवार को तीन दिवसीय वेद कथा और 21 कुण्डीय विश्व शांति महायज्ञ की रूप रेखा के विवरण के पोस्टर का विमोचन संजय प्लेस स्थित आहार रेस्टोरेंट में आर्यजनों ने किया ।

आर्य समाज नाई की मंडी के प्रधान सीए मनोज खुराना ने बताया कि 1 से 3 दिसम्बर तक प्रातः 7.30 से 8.30 बजे तक यज्ञ किया जायेगा। सभी आर्यजन 1 व 2 दिसम्बर को प्रातः व सांय सत्र में मुख्य प्रवक्ता स्वामी आर्यवेश जी के वैदिक ज्ञान और भजनोपदेशक डॉ. कैलाश कर्मठ जी के भजनों की अमृतमयी वर्षा का धर्म लाभ प्राप्त करेंगे। उसके उपरांत दोपहर 12 बजे ऋषि प्रसाद सेवा का आयोजन किया जायेगा।

See also  आगरा में फिर बदल रहा मौसम, चार दिन बादल छाए रहेंगे, जानें कब होगी बारिश

मंत्री अनुज आर्य ने बताया कि आर्य समाज की स्थापना करने वाले महर्षि दयानंद के गुणगान करने के लिए नाई की मंडी आर्य समाज के 63 वें वार्षिकोत्सव पर विजय नगर स्थित विजय क्लब में आगरा मंडल से सैकड़ो की संख्या में आर्यजन शामिल होंगे। मुख्य आकर्षण के रूप में एक दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से शोभायात्रा निकाली जाएगी। 2 की शाम महिला सम्मलेन और 3 को समापन पर आचार्य स्वदेश जी विशेष प्रवचन देंगे।

इस अवसर पर संयोजक अश्वनी दूबे, कोषाध्यक्ष विकास आर्य, भारत भूषण सामा, सुशील असीजा, राजीव गोयल, राजेंद्र मल्होत्रा आदि मौजूद रहे |

See also  सावधान: यूपी के कई शहरों में वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर, पश्चिम से पूरब तक हवा में घुल रहा जहर
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement