झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
ट्रेन की चपेट मे आने से एक 55 वर्षीय किसान की दर्दनाक मौत
झांसी – मऊरानीपुर से सटे ग्राम ढिमलोनी मे एक 55 वर्षीय किसान की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई
जानकारी के अनुसार मृतक घन्से कुशवाहा 55 वर्ष पुत्र घिनऊ कुशवाहा निवासी ग्राम ढिमलोनी रात्रि लगभग 8:00 बजे घर का सामान लेने के लिए गरौठा रोड चौराहे पर गया था, वापस घर आने के दौरान जब वह अपने घर जाने के लिए ट्रेन की पटरी पार कर रहा था अचानक ट्रेन की चपेट में आ जाने से उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई देर रात्रि तक घर नहीं आने पर परिजनो ने उसकी तलाश की जिसका शव छत विछत अवस्था में ट्रेन की पटरी पर मिला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
मृतक चार लड़के एवं एक लड़की है, मृतक के पास तीन बीघा जमीन है जिसमें खेती कर कर एवं अन्य लोगों की जमीन बताई पर लेकर परिवार का भरण पोषण करता था
