अनमोल हमारी थाती है पुस्तक का हुआ विमोचन

आरएसएस के क्षेत्र कार्यवाह डॉ प्रमोद शर्मा द्वारा किया

आगरा । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आगरा छावनी महानगर सम्पर्क विभाग के तत्वावधान में भारतीय दर्शन ,इतिहास, संस्कृति ,संस्कार,परम्पराऔ पर आधारित पुस्तक “अनमोल हमारी थाती है” का विमोचन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र कार्यवाह डॉ प्रमोद शर्मा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर इस पुस्तक के लेखक देवराज का सम्मान किया गया।कार्यक्रम का संचालन सह बौद्धिक प्रमुख विमलेश ने किया।

इस मौके पर डॉ० तरुन शर्मा, विभाग प्रचारक आनन्दजी, सह विभाग कार्यवाह सुनील शर्मा , महानगर कार्यवाह हरेंद्र दुबे, बौद्धिक प्रमुख मनोज, अशोक गर्ग, ललित दक्ष, ललित महानगर प्रचारक, अजय सिकरवार, फूलसिंह सिकरवार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

See also  एस.एन. में मनाई गांधी जयंती, सभी ने किया महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी को नमन

About Author

See also  19 बच्चों की मौत के बाद एफएसडीए ने कंपनी का दवा उत्पादन लाइसेंस निलंबित किया

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.