आगरा (किरावली): थाना अछनेरा क्षेत्र के एक गांव में दबंग युवक के हौसले बुलंद हैं। गांव की ही नाबालिग युवती से स्कूल जाते समय छेड़छानी करना और फब्तियां कसना उसका शगल बन चुका है। बीते मंगलवार को दबंग ने अपनी हदें पार करते हुए घर में घुसकर नाबालिग युवती को दबोच लिया।
प्रीति (काल्पनिक नाम), लाल सिंह (काल्पनिक नाम) की पुत्री, मंगलवार शाम 4 बजे अपने घर में सो रही थी। आरोपी कृष्णा, जो पहले से ही मौके की तलाश में घूम रहा था, घर में घुसकर नाबालिग युवती को बदनीयत से दबोच लिया। प्रीति के शोर मचाने पर उसकी मां को आता देख आरोपी युवक धक्का देकर भाग निकला।
पीड़ित परिवार पर दबाव
लोक लाज के भय से पीड़ित के पिता ने आरोपी युवक के कारनामों के बारे में उसके परिजनों को बताया। आरोपी का भाई राहुल बुरी तरह बौखला गया और हाथ में अवैध असलाह लेकर पीड़ित के घर पर पहुंचा। राहुल ने पीड़ित को कानूनी कार्रवाई करने पर अंजाम भुगतने और जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित ने डरी सहमी अवस्था में थाना अछनेरा पर तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया है। थाना पुलिस नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।