फैज़ान खान
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंची एक कार का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में कार लेकर प्लेटफार्म पर पहुंचा युवक रील बनाता दिखाई दे रहा है। इसने प्लेटफार्म की सुरक्षा और सतर्कता पर सवाल खड़ा कर दिया है। राजकीय रेलवे पुलिस ने इसकी जांच शुरु कर दी है। वह कार नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें RPF के वीआइपी गेट से युवक कार लेकर प्लेटफार्म तक पहुंच गया। सामने प्लेटफार्म पर मालगाड़ी दिखाई दे रही है। प्रसारित वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कार सवार रील बना रहा है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि युवक कार को प्लेटफार्म तक लाने के बाद बैक कर रहा है।
सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल
मगर, सवाल ए श्रेणी के प्लेटफार्म की सुरक्षा और फोर्स की सतर्कता को लेकर उठ रहे हैं। वीआइपी गेट से कार लेकर कोई युवक बिना रोक-टोक के प्लेटफार्म तक कैस पहुंच गया है। इस दौरान वहां तैनात सुरक्षाकर्मी क्या कर रहे थे। उसे रोकने का प्रयास क्यों नहीं किया गया। युवक वहां तक आ गया था तो उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई।
शुरू हुई मामले की जांच
वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कार सवार के कैंट रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म तक पहुंचने की जांच रेलवे पुलिस बल ने शुरु कर दी है। मामले में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी कैंट रेलवे स्टेशन देवेंद्र त्रिवेदी का कहना है कि कार आरपीएफ के वीआइपी गेट पर पहुंची थी। युवक कार को बैक कर रहा था। वह प्लेटफार्म तक कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है।