शर्मनाक : शिक्षिका का दसवीं कक्षा के छात्र ने किया शारीरिक शोषण; मामला कुछ ये है, जानिए

Jagannath Prasad
3 Min Read
छात्रों से उम्मीद की जाती हो। वही छात्र अपने गुरु के साथ गन्दी हरकत करे ऐसी उम्मीद बहुत कम ही की जा सकती है।

शिक्षा के मंदिर में जहां विद्यार्थी इसलिए प्रवेश करते हैं कि शिक्षित होकर एक दिन कामयाब इंसान बन जाएंगे। सामाजिक और बौद्धिक विकास होगा। छात्रों से उम्मीद की जाती हो। वही छात्र अपने गुरु के साथ गन्दी हरकत करे ऐसी उम्मीद बहुत कम ही की जा सकती है। मगर इस छात्र ने अपनी टीचर के साथ ऐसी हरकत की जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। खुद अपनी टीचर का अश्लील वीडियो बनाया और फिर ब्लैकमेल कर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये। जब शिक्षिका ने दूरी बनाने का प्रयास किया तो छात्र ने शिक्षिका के जीवन के साथ ऐसा खिलवाड़ किया शायद कोई शैतान ही कर सकता है।

आगरा। मथुरा के जैत में बने सीबीएस स्कूल में गुरू शिष्य की रिश्ते को तार-तार कर दिया। स्कूल की शिक्षिका का दसवीं कक्षा के छात्र ने शोषण किया है। उसकी वीडियो बना ली और फिर ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू हो गया। जब शिक्षिका ने दूरी बना ली तो उन्हें बदनाम करने के लिए उनकी वीडियो दोस्तों तथा सोशल साइटस पर अपलोड कर कर दी। शर्म की वजह से शिक्षिका ने सुसाइड करने की सोच ली। मिशन शक्ति अभियान से हिम्मत मिली तो पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने तीन छात्रों को फिलहाल हिरासत में लिया है। छात्रों की करतूत जानने के बाद परिजनों के होश उड़ गए हैं। अब उन्हें उनके भविष्य की चिंता हो रही है।

See also  आगरा न्यूज: संविधान दिवस के मौके पर आगरा पहुंचे शिवपाल सिंह यादव,सभा को किया संबोधित

उम्र अधिक, पढ़ाई में कमजोर है और शैतानी दिमाग

शाहगंज क्षेत्र की रहने वाली पारुल (काल्पनिक नाम) एक CBSC स्कूल में टीचर है। स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र, जो उम्र में अधिक था और पढ़ाई में कमजोर था, शिक्षिका से extra classes लेने लगा। उसने शिक्षिका के साथ धीरे-धीरे नजदीकी बढ़ाई। नहाते हुए अपने मोबाइल से टीचर की अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद वीडियो के माध्यम से टीचर को ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया।

टीचर ने दूरी बनाई तो कर दिया ये कांड

जब टीचर ने छात्र से दूरी बनानी शुरू की और उसका नंबर ब्लॉक कर दिया, तो छात्र ने अपने गांव के तीन अन्य दोस्तों को वीडियो भेज दी। इसके बाद ये युवक शिक्षिका को वीडियो के जरिए दबाव में लाकर मिलने के लिए मजबूर करने लगे। न केवल व्हाट्सएप पर वीडियो भेजी गई, बल्कि इंस्टाग्राम पर एक पेज बनाकर उसे सार्वजनिक भी कर दिया गया।

See also  आगरा: सिकंदरा उत्कर्स गेस्ट हाउस में जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस बेखबर ?

मिशन शक्ति अभियान ने दी ऊर्जा

पुलिस मिशन शक्ति अभियान के तहत शिक्षिका के मोहल्ले में आई थी। इस अभियान के चलते शिक्षिका को हिम्मत मिली और उन्होंने डीसीपी सिटी सूरज राय से संपर्क किया और पूरे मामले से अवगत कराया। डीसीपी के आदेश पर हरीपर्वत पुलिस ने तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है।

See also  आपसी सहयोग और समन्वय से ही हर काम सम्भव- सीएमओ
Share This Article
Leave a comment