आगरा: रविवार को आगरा के रेलवे ग्राउंड आगरा केंट पर आयोजित प्रथम ज्यूडिशियल एम्पलोइज टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच ज्यूडिशियल वारियर्स येलो और ज्यूडिशियल वारियर्स रेड के बीच खेला गया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह गहलोत, तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय सक्सैना और परिवार न्यायालय के प्रशासनिक अधिकारी संजीव गोयल ने किया।
पहला मैच ज्यूडिशियल वारियर्स येलो और ज्यूडिशियल वारियर्स रेड के बीच हुआ। येलो टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 174 रन बनाये। हालांकि, रेड टीम ने 174 रन का लक्ष्य पीछा करते हुए आठ विकेट खोकर दो गेंदों के भीतर ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच का अंत रोमांचक मोड़ पर हुआ, जब रेड टीम ने एक चौका मारकर जीत हासिल की।
येलो और रेड टीम के शानदार प्रदर्शन की झलक
येलो टीम के पीयूष सिकरवार ने 51 गेंदों पर 70 रन बनाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं, विजयकांत ने हैट्रिक लेकर येलो टीम के लिए अहम सफलता हासिल की। रेड टीम की ओर से शुभम सिंह ने 59 रन बनाये, जबकि मैन ऑफ द मैच नित्यानंद ने 23 रन देकर चार विकेट हासिल किए, जो उनकी शानदार गेंदबाजी को दर्शाता है।
टीमों की कप्तानी और अगला मुकाबला
येलो टीम की कप्तानी नरेन्द्र कुमार यादव और सचिन भारद्वाज ने की, जबकि रेड टीम की कप्तानी विनीत कुमार और शुभम सिंह ने संभाली। अगला मैच 12 अप्रैल को ज्यूडिशियल वारियर्स रेड और ज्यूडिशियल वारियर्स ग्रीन के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 20 अप्रैल को होगा, जिसमें विजेता टीम को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।
अंपायरिंग की जिम्मेदारी
इस रोमांचक मुकाबले में अंपायरिंग की जिम्मेदारी गोपाल यादव, धीरेन्द्र सिंह और विवेक शर्मा ने निभाई।