आगरा के कमला नगर में श्रीराम चौक मंदिर पर भव्य दीपदान और भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस आयोजन में हजारों की संख्या में रामभक्त शामिल हुए।
कमला नगर व्यापार संगठन समिति की ओर से आयोजित इस आयोजन में 11 हजार दीपकों से बड़ी स्कीन पर अयोध्या में हो रही आरती के साथ ही लघु उद्योग लिमिटेड के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग, संगठन के संरक्षक राम प्रकाश अग्रवाल, अनिल लोकप्रिया, अध्यक्ष अमित अग्रवाल पारुल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, पंकज अग्रवाल और कंचन बंसल ने महाआरती की।
अध्यक्ष अमित अग्रवाल पारुल ने बताया कि राम जब बाबरी मस्जिद के गुंबद को ध्वस्त किया तभी 6 दिसंबर 1992 को कमला नगर के कारसेवकों ने मंदिर की स्थापना की नींव रखी थी। अयोध्या में हो रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंदिर पर सुबह पीत पोशाक अर्पण की। रंगोली, दीपदान और फूल बंगला और मंदिर पर विद्युत सजावट से सजाया गया।
ग्यारह हजार दीपो से महाआरती के बाद लड्डू वितरण किया गया
कोषाध्यक्ष उमेश अरोरा ने बताया कि रामभक्तो के अटूट उल्लास और उत्साह से कमला नगर का श्रीराम चौक पर मिनी अयोध्या की झलक दिखी। श्रीराम चौक पर रामभक्त भारत का बच्चा बच्चा जय श्रीराम बोलेगा.., श्रीराम जानकी बैठे है मेरे सीने में… मेरी राम जी से कह देना जय श्रीराम.. आदि भजनों पर अपने को नृत्य करने से रोक ना सके। किन्नर समाज द्वारा मंदिर को चांदी का मुकुट, घंटा और वरुण गुलाटी ने व्यापार संगठन को स्वर्ण मंदिर पर भेंट किया गया। शाम को भजन संध्या और आतिशबाजी का आयोजन समिति ने किया।
इस अवसर डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. सुनील अग्रवाल, सुनील विकल, अमित ग्वाला, पवन बंसल, केशव अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, संतोष मित्तल, लाल सिंह शाक्य, आनंद अग्रवाल, पुनीत मदान, राजकुमार शाक्य, बॉबी गुप्ता, ब्रज किशोर अग्रवाल, अनुज जैन, टिंकू कर्मचंदानी, भानु शर्मा, अंश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।