आगरा ।आगरा के थाना बाह क्षेत्र स्थित बटेश्वर घाट पर (गुरुवार) एक अत्यंत दुखद और सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक युवक और युवती ने अपनी बाइक घाट पर खड़ी करने के बाद, एक-दूसरे का हाथ थामकर यमुना नदी में छलांग लगा दी। ,युवक का शव बरामद, युवती की तलाश जारी :घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय गोताखोरों और पुलिस ने तुरंत नदी में तलाशी अभियान शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद, गोताखोरों ने युवक के शव को नदी से बाहर निकाल लिया।युवक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान गुलशन यादव (उम्र लगभग 23 वर्ष) पुत्र किशनलाल, निवासी दौलतपुर, फिरोजाबाद के रूप में हुई है।खबर लिखे जाने तक युवती का कोई पता नहीं चल सका है और उसकी तलाश अभी भी जारी है। पुलिस जांच में जुटी : युवक-युवती ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसके कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को सूचना दे दी है और युवती की पहचान और उसके इस कदम के पीछे की वजह जानने के लिए गहन जाँच शुरू कर दी है।इस घटना ने पूरे बटेश्वर क्षेत्र में शोक और सनसनी फैला दी है। पुलिस का कहना है कि वे हर पहलू से मामले की जांच कर रहे हैं।
