स्वास्थ्य कर्मियों व मीडिया कर्मियों को कायाकल्प अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया
फतेहपुर सीकरी। सीकरी सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पर आयोजित कायाकल्प अवार्ड वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुये मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अरूण श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी कार्य की सफलता आपसी समन्वय एंव सहयोग पर ही निर्भर होती हैं। इसीलिये सभी समन्वय बनाकर कार्य करें।
कायाकल्प अवार्ड वितरण समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर जनपद आगरा की ग्यारह सीएचसी में से फतेहपुर सीकरी सीएचसी को कायाकल्प अवार्ड के लिये पांचवा स्थान प्राप्त होने पर शुभकामनाएं दी एंव सीएचसी पर कार्यरत स्टाफकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनकी हौसला अफजाई की गयी। इस मौके पर सीएमओ डा0 अरूण श्रीवास्तव ने कहा कि स्वास्थय विभाग के कर्मियों द्वारा आपसी सहयोग व समन्वय से सभी मोर्चा पर सफलता हासिल की गयी और आने वाली किसी भी चुनौती के लिये फिर से तैयार हैं।
समारोह में ताज प्रेस क्लब कार्यकारिणी सदस्य पत्रकार राजेश कुमार शर्मा , एसीएमओ डा0 संजीव वर्मन, डा0 यूबी सिंह, डा0 एसएम तोमर, डा0 नंदन सिंह, डीएमएचसी संगीता भारती, डीपीएम कुलदीप भारद्वाज, एमओआईसी डा0 अभिषेक परिहार, डा0 पीयूष अग्रवाल, डा0 डीके सिंह, डा0 डीके सिंह, बीपीएम सतेन्द्रपाल सिंह, बीसीपीएम नवीं हुसैन, मौहम्मद उस्मान, वेदप्रकाश, विक्रम सिंह, आकाश डागौर एवं मीडिया कर्मी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
आपसी सहयोग और समन्वय से ही हर काम सम्भव- सीएमओ
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment