खेरागढ़ : कस्बा जगनेर में ग्वाल बाबा के ऐतिहासिक मेले में विशाल भंडारे का आयोजन कस्बे के एक्यूप्रेशर फिजियोथेरेपी एण्ड एक्सरे सेंटर बसेड़ी रोड़ पर किया गया। दूर दराज के गावों से आए भक्तो ने भंडारे के प्रसाद ग्रहण किया।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष डॉ.लवलेश कुमार ने बताया की हर वर्ष इसी तरह सभी साथियों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर मदन सिंह निशंक,प्रमोद चौधरी,संदीप सिंघल,रिंकू गर्ग,रीतेश निशंक,प्रियांश,अनिल परमार,अंकित परमार,लोकेंद्र जादौन,हरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।