पर्यावरण संरक्षण हम सब की नैतिक जिम्मेदारी – प्रांत प्रचारक
मैनपुरी,पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए पौधारोपण कार्यक्रम जगह – जगह चल रहे हैं । उसी क्रम में पर्यावरण गतिविधि द्वारा विद्यालय में पौधारोपण किया गया।
आपको बताते चलें कि शहर के हिन्दूपुरम कॉलोनी में नवनिर्मित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में दो दर्जन से अधिक पौधे रोपे गए । प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र की मौजूदगी में फलदार और छायादार पौधे लगाए गए । जिसमें चीकू , सहजन , पीपल , आम , अमरूद, जामुन , नीम आदि प्रकार के शामिल रहे। उपस्थित लोगों को पर्यावरण के बारे में बताते हुए प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र ने कहा कि पर्यावरण को बचाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। पर्यावरण शुद्ध नहीं होगा तो हमारे जीवन में तरह – तरह की बीमारियां आएंगी । एक पेड़ लगाना और उसकी देखभाल करना बहुत ही पुण्य का कार्य है। जीवित रहने के लिए हमें ऑक्सीजन चाहिए जो कि वृक्ष ही प्रदान करते हैं । इसलिए पर्यावरण संरक्षण का विशेष ख्याल रखें ।
इस अवसर पर विभाग संघचालक वीरेंद्र सिंह , सह जिला संघचालक ओमेंद्र सिंह , विभाग प्रचारक अखिलेश कुमार , जिला प्रचारक विक्रांत , रामनाथ, सह विभाग कार्यवाह राहुल मिश्रा , जिला कार्यवाह सचिंद्र सिंह, दुर्गेश चतुर्वेदी, विभाग पर्यावरण संयोजक सौरभ उपाध्याय, जिला पर्यावरण संयोजक रामसेवक, सह जिला पर्यावरण संयोजक शिवम गर्ग, अभिषेक गुप्ता , हर्षवर्धन सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।