गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी आरोपी गिरफ्तार

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

गोरखपुर। नगर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की सूचना से हड़कंप मच गया। नववर्ष के पहले दिन गोरखनाथ मंदिर को उड़ाने की धमकी पुलिस को डायल 112 पर मिली। गोरखनाथ मंदिर उड़ाने की धमकी की सूचना मिलने पर डीएम और एसएसपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। हालांकि पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में जांच हुई तो सब कुछ सामान्य मिला। इस दौरान सर्विलांस सेल की मदद से गोरखनाथ पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिहार के वैशाली निवासी कुर्बान अली के तौर पर हुई है। आरोपी कुर्बान गोरखनाथ इलाके में रहकर बेकरी की दुकान पर काम करता है। कुर्बान अली ने रविवार को पुलिस को डायल 112 पर सूचना दी कि चार बदमाश काला कपड़ा पहने गोरखनाथ मंदिर में बम लेकर घुस गए हैं। वह ब्लास्ट करने वाले हैं। पुलिस सूचना के बाद हरकत में आ गई। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का मकसद सिर्फ पुलिस को परेशान करना था।

See also  Mathura News : कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, ये है वजह ....

See also  आगरा के जगनेर रोड पर बदमाशों ने एटीएम उखाड़, 30 लाख रुपये समेत मशीन उखाड़ ले गए
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.