केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री एवं आगरा के सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल का घेराव कर अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू कराने के लिए रणनीति की तैयार
आगरा । युवा अधिवक्ता संघ आगरा मंडल के दीवानी स्थित कार्यालय पर अधिवक्ताओं की एक बैठक आहूत की गई। जिसमें अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू कराए जाने को लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की गई। बैठक की अध्यक्षता युवा अधिवक्ता संघ के संरक्षक सुनील शर्मा एडवोकेट द्वारा करते हुए अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू कराए जाने पर सरकार एवं केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल का घेराव कर अपनी मांग को पूरा कराने के लिए कहा गया।
संचालन करते हुए युवा अधिवक्ता संघ के मंडल अध्यक्ष नितिन वर्मा ने कहा की हाल ही में उत्तर प्रदेश के अंदर अधिवक्ताओं पर हुए हमलों में कई अधिवक्ताओं की जान जा चुकी है। जिसमें फिरोजाबाद, प्रयागराज, कानपुर, महोबा की घटनाएं प्रमुख है। उत्तर प्रदेश भौतिक दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है यहां अधिवक्ताओं की संख्या भी अधिक है। साथ ही अन्य प्रदेशों के मुकाबले आपराधिक आंकड़े भी कम नहीं है। उत्तर प्रदेश के पड़ोस के दोनों राज्यों में सुरक्षा अधिनियम पूर्ण रुप से लागू कर दिया गया है।
युवा अधिवक्ता संघ आगरा मंडल में सभी अधिवक्ता संगठनों के साथ बैठक कर संयुक्त संघर्ष समिति का गठन करके तहसील स्तर पर अधिवक्ताओं को एकत्रित कर बैठक एवं प्रदर्शन करेगा। जिससे प्रदेश सरकार तक अधिवक्ता सुरक्षा का संदेश पहुंचाया जा सके। अधिवक्ता क्रिमिनल के मामलों में पैरवी करता है। कभी-कभी विपक्षी अधिवक्ता से व्यक्तिगत रंजिश मानने लग जाते हैं। जैसा की अभी प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में अधिवक्ता संजीव पाल के साथ हुआ गवाही ना हो सके। इसके लिए अधिवक्ता को भी सरेआम गोलियों से भून दिया गया। अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम सरकार को अविलंब रूप से लागू करना चाहिए जैसा हाल ही में राजस्थान विधानसभा में ध्वनि मत से अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू किया गया है।
ये रहे उपस्थित
बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता उमेश कुमार वर्मा, जय दयाल गौतम, हरीश कोहली, नरेंद्र कुमार शर्मा, पंडित केसी शर्मा, युवा अधिवक्ता संघ के मंडल अध्यक्ष नितिन वर्मा, कृष्ण मुरारी महेश्वरी, आसिफ आजाद, वीरेंद्र पाल सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह, सिकंदर सेहरा, देव कुमार गौतम, देवेंद्र कुमार, राजेश कुमार यादव, सुशील शर्मा, रविंद्र कुमार लवानिया, अजयदीप सिंह, अज्जू संत प्रकाश, हर्ष कुमार, जयंत कुमार, आनंद आकाश शर्मा, राजेंद्र चौधरी, शांति स्वरूप शर्मा, मोहन सिंह, आदित्य गौतम, लव-कुश चौहान, राहुल पाल, रॉकी सुरेंद्र सिंह आदि युवा अधिवक्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।