जगन प्रसाद
आगरा (फतेहपुर सीकरी)। थाना क्षेत्र के ग्राम पतसाल में प्रातः बुधवार को घर से होली के रंग का पैकेट लेकर निकले किशोर की ट्रैक्टर की चपेट में आकर मृत्यु हो गई। जिससे उसके घर परिवार में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी अनुसार ग्राम पत साल निवासी उत्तम का 8 वर्षीय पुत्र जय वीर घर से गुलाल का पैकेट लेकर बाहर निकला। इसी दरमियान दूसरी दिशा से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना होने की जानकारी मिलने पर परिजन जय वीर को लेकर सीकरी सीएचसी पर पहुंचे जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
उक्त मामले में जय वीर के पिता उत्तम सिंह द्वारा ट्रैक्टर चालक पंचम पुत्र जमुना के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया गया है । थाना पुलिस द्वारा मृतक बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए आगरा भेजा गया है।